कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित एवं प्रेस क्लब संसदीय बोर्ड आम सहमति से कानपुर के वरिष्ठ एवं कर्मठ पत्रकार प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष जनाब हैदर नकवी को कानपुर प्रेस क्लब कोर कमेटी (सोशल मीडिया समिति ) का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया इस नियुक्ति से कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि हैदर नकवी जी की सेवाओं से कानपुर प्रेस क्लब संस्था को मजबूती मिलेगी हैदर नकवी जी ने पद संभालने के बाद पत्रकारों को मुबारकबाद दी, उन्होंने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब के प्रति मेरी निष्ठा और लगन शीलता को देखते हुए आज मुझे बड़े हर्ष के साथ यह कहना पड़ रहा है कि कानपुर प्रेस क्लब में मुझे इस लायक चुना है , मैं पूरी लगन ईमानदारी और मेहनत से अपने दायित्व का निर्वाह करने की कोशिश करता रहूंगा ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कृशाग्र पांडे प्रसाद उपाध्यक्ष सुनील साहू व कार्यकारिणी सदस्य चंदन जयसवाल इब्ने हसन जैदी अमित यादव पत्रकार अखलाक अहमद रमन गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कानपुर प्रेस क्लब के (कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार) इरफान चाचा ने किया ।
*कानपुर प्रेस क्लब ने ''हैदर नकवी ''को बनाया कोर कमेटी का वाइस चेयरमैन*